राजापाकर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
राजापाकर में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों ने 6 से 7 किलोमीटर की परिक्रमा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि...
राजापाकर। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में महुआ के पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार,थानाध्यक्षा वीणा कुमारी, एसआई सुनील कुमार यादव, आरती कुमारी, मीता कुमारी, अर्जुन मांझी, प्रवेश पासवान, चौकीदार सहित अच्छी खासी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर कुशवाहा चौक, भुवनेश्वर चौक, हाई स्कूल चौक, मेन मार्केट चौक, हनुमान चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, शनिचर हाट चौक सहित कई जगहों से होते हुए वापस लौटी। करीब 6 से 7 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए फ्लैग मार्च किया गया। पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था भावपूर्ण आपसी प्रेम और भाईचारे के माहौल में दशहरा का पर्व मनाए एवं रावण पुतला दहन कार्यक्रम में एक दूसरे का ख्याल रखते हुए आदर्श प्रस्तुत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।