Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरFire Destroys Homes in Jandaha Village Local Families in Need of Assistance

आग लगने से दो झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया

जंदाहा के भथाहीं गांव में आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर और सामान जलकर राख हो गया। घटना किसी शरारती तत्व द्वारा बीड़ी से आग लगाने के कारण हुई। स्थानीय पंचायत ने पीड़ित परिवारों को राशन उपलब्ध कराया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 14 Oct 2024 12:15 AM
share Share

जंदाहा । संवाद सूत्र प्रखंड के भथाहीं गांव में आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर एवं घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में भथाही वार्ड नंबर चार निवासी मुनचुन शाह ने बताया कि उनके घर के बगल से सटे रास्ता है। शनिवार की संध्या किसी शरारती तत्व या उनके विरोधी ने बीड़ी सिगरेट पीकर झोपड़ीनुमा घर पर फेंक दिया। जिससे उनके घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से उनके घर के सटा पानवती देवी के घर में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। मगर झोपड़ी का घर होने से घर में रखा कपड़ा बर्तन अनाज आदि जलकर राख हो गया। इस संबंध में पंचायत की मुखिया विभा देवी ने बताया कि दोनों परिवार काफी गरीब है। अपने स्तर से दोनों पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया है। वहीं समाज से भी रत्नेश कुमार गुप्ता राकेश कुमार सिंह ने पहुंचकर दोनों पीड़ित परिवार को तसल्ली देते हुए स्थानीय प्रशासन से पीड़ित दोनों परिवार को इंदिरा आवास देकर उसके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें