Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFinance Employee Robbed of 70 000 at Gunpoint in Patepur

फाइनेंस कर्मी से हुई 70 हजार रुपए की लूट

हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रुपए की लूट हुई। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया, जबकि कर्मी पातेपुर लौट रहा था। लूट में पैसे, मोबाइल, और टैब शामिल थे। मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 21 Oct 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

पातेपुर । संवाद सूत्र हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के सुक्की गाछी में फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रुपए की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। भारत फाइनेंस कर्मी पातेपुर शाखा सुक्की के विभिन्न सेक्टरों से पैसा वसूलकर पातेपुर लौट रहा था। हरलोचनपुर थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस पातेपुर शाखा के कर्मी से पिस्टल के बल पर 70 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया। इसको लेकर भारत फाइनेंस के मैनेजर विक्रम कुमार पिता अशोक पासवान ग्राम साखमोहन थाना विभूतिपुर जिला समस्तीपुर ने हर लोचनपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज करवाई है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सुक्की के विभिन्न सेक्टरों से पैसा वसूलकर जा रहा था। थाना से कुछ दूरी पर ही चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गाड़ी के डिक्की में रखे लगभग 70 हजार रुपए, मोबाइल, टैब आदि लूटकर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें