सदर अस्पताल में परिवार नियोजन को लगा जागरूकता प्रदर्शनी
हाजीपुर में 30 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। इस पखवाड़े का...
हाजीपुर, एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 30 सितम्बर तक परिवार नियोजन पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े की सफलता को लेकर सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को मिशन परिवार विकास अभियान के तहत आयोजित जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के पश्चात करीब 60 प्रतिशत दंपत्तियों एवं सुरक्षित गर्भापात बाद 90 प्रतिशत दंपत्तियों में परिवार नियोजन की मांग को देखते हुए जिले में 17 से 30 सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा शुरुआत की गई है। मौके पर परिवार नियोजन की सफलता को लेकर प्रदर्शनी में दो स्टॉल लगाया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी गई। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि परिवार नियोजन का अस्थायी साधनों के इस्तेमाल जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए किया जाता है। इस पखवाड़े के दौरान विशेष रूप से परिवार नियोजन के लिए इच्छुक लाभार्थियों व योग्य दंपत्तियों की तलाश कर उन्हें परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जाएगा। इस कार्य में आशा व एएनएम को महत्वपूर्ण भागीदारी है। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (डीसीएम) निभा रानी सिन्हा ने बताया कि पखवाड़े के तहत प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 120-120 इच्छुक महिलाओं का बंध्याकरण व सभी पीएचसी को 15-15 पुरुषों का नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रसव उपरांत बंध्याकरण, कॉपर टी के इस्तेमाल पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। इसके लिए प्रसव वार्ड में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव एवं गर्भापात के लिए योग्य एवं इच्छुक महिलाओं को जागरूक करते हुए सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ डॉ. सीताराम सिंह, सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीके शरण, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी डॉ. दयानंद श्रीवास्तव, सुचित कुमार मौजूद थे। फोटो-हाजीपुर-सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन करते सिविल सर्जन डॉ. एसएन प्रसाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।