Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsEmployment Opportunities in Paramedical Field Highlighted at Seminar in Mahua

सेमिनार में पारा मेडिकल के क्षेत्र में रोजगार के साधनों को गिनाया

महुआ के निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा में पारा मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर दो सेमिनार आयोजित किए गए। सेमिनार में युवाओं को पारा मेडिकल में रोजगार के साधनों और विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 30 Sep 2024 02:05 AM
share Share
Follow Us on

महुआ, एक संवाददाता स्थानीय निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा में पारा मेडिकल क्षेत्र में रोजगार का अवसर पर दो अलग-अलग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने युवाओं को पारा मेडिकल के क्षेत्र में रोजगार के साधनों को गिनाया। सेमिनार का उद्घाटन उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, कोऑर्डिनेटर प्रो संजय कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार झा, प्रो मिथिलेश कुमार, प्रो अरविन्द कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बताया गया कि पर मेडिकल क्षेत्र में कार्य कुशल युवा और युवतियों के लिए रोजगार के असीम संभावनाएं हैं। इस मौके पर पारा मेडिकल क्षेत्र में विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्कॉलरशिप के बारे में भी उन्हें बताया गया। अकादमी के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कमजोर एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप की सहायता दी जाती है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो शिव शरण सिंह ने किया। प्रो अमित कुमार सिंह, प्रो राज कुमार सिंह, प्रो पुरुषोत्तम नारायण सिंह, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। महुआ 02- महुआ के एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में सेमीनार का उद्घाटन करते अतिथि व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें