चोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
राजापाकर। संवाद सूत्र चोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जचोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जचोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जचोरी से बिजली जलाने वालों...
राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर थाने में बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में राजापाकर विद्युत सब स्टेशन के जेई विक्रम कुमार ने बताया है कि मंगलवार को छापामार दल का गठन किया गया था। छापामार दल में प्रधान सारणी पुरुष उमाशंकर साह, इलेक्ट्रीशियन फूलन प्रसाद सिंह, मानव बल ब्रह्मानंद ब्रह्मा द्वारा छापामारी की गई। जिसमें रामनाथ सिंह, पिता गिगल सिंह निवासी गांव राजापाकर दक्षिणी वार्ड नंबर छह टुनटुन मालाकार, पिता नागेंद्र भगत निवासी अहिआई एवं तीसरे व्यक्ति रामलाल रजक, पिता स्व.सीताराम रजक निवासी गांव अहिआई को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। छापामार दल जब इनके आवासीय परिसर में पहुंचा तो पाया कि बिना किसी वैध विद्युत संबंध लिए सभी लोग चोरी से बिजली जला रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कोई भी विद्युत उपभोक्ता द्वारा विद्युत संबंधी किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखाये गये। सभी लोगों पर बिजली विभाग द्वारा अर्थदंड लगाए गए। आवेदन में उक्त सभी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ताकि ऐसे अन्य उपभोक्ता सचेत हो जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।