मंडल कारा के 17 बंदियों का बनाया ई-श्रम कार्ड
हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय मंडल कार में सोमवार को संसीमित श्रम कर रहे बंदियों का ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय मंडल कार में सोमवार को संसीमित श्रम कर रहे बंदियों का ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम यशपाल मीणा ने बंदियों को सरकार द्वारा चलाये जा रही कल्याणकारी योजनाओं में जोड़ने के की जानकारी दी गई। संसीमित श्रम करने वाले सभी बंदियों का के तहत इनफॉर्मल मजदूर योजना के तहत निबंधन करने का सुझाव दिया। शिविर में कारा में संसीमित श्रम कर रहे 17 बंदियों मो.जावेद अख्तर, विजय राय, मो. अलाउद्दीन, विजय राय, मुनकी राय, मुन्ना कुमार, नवल सहनी, रमेश कुमार भगत, राकेश कुमार, नरेश पासवान, सोनू कुमार, प्रकाश कुमार, रंजन कुमार, मंजीत कुमार, देव कुमार सहनी, पंकज कुमार एवं महिला बंदी जयकल देवी का ई-श्रम कार्ड कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से बनवाया गया। ई-श्रम कार्ड के अन्तर्गत देय लाभों में दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में कार्ड धारक के वैध आश्रित को 02 लाख रूपये का अनुदान एवं पूर्ण स्थायी विकलांगता की स्थिति में 01 लाख रूपये का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। मंडल कारा, हाजीपुर में श्रम कर रहे बंदियों के लिए ई-श्रम कार्ड बनवाये जाने हेतु लगाये गये शिविर में कारा अधीक्षक रूपक कुमार, श्रम अधीक्षक शशि कुमार सक्सेना, स्नेहा शिवानी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पंकज कुमार चौधरी, सहायक कारा अधीक्षक एवं सीएससी सेन्टर के अनिल राज एवं इन्द्रजीत कुमार शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।