Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरDussehra Celebration 50-Foot Effigy of Ravana to be Burned in Rajapakar

राजापाकर में रावण पुतला दहन की विशेष तैयारी

राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर में रावण पुतला दहन की विशेष तैयारीराजापाकर में रावण पुतला दहन की विशेष तैयारी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 11 Oct 2024 12:48 AM
share Share

राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर हाई स्कूल के मैदान पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में श्रमिक कलाकार दिन-रात लगे हुए हैं। विदित हो कि उक्त मैदान के प्रांगण में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। साथ ही दशहरा के दिन रावण वध का भी आयोजन किया जाता है। रावण के पुतले के निर्माण में श्रमिक कलाकार चंदेश्वर राम ब्रह्मदेव राम आदि लगे हुए हैं। बुधवार को पुतले को वस्त्र से लिपटाया जा रहा है। इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। एक अनुमान के अनुसार लगभग 20 से 25 हजार की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। पुतले का आकार लगभग 50 फीट रखा गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष चंदू राय, सचिव जगन्नाथ राय, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, मेला प्रबंधक संजय राय, कुंभ मेला प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, सच्चिदानंद राय, सदस्यों में राजकुमार राय, अरुण कुमार, नीतीश कुमार, दीपक कुमार, मंजेश कुमार, अमरनाथ राय, प्रिंस यादव, शिव शंकर वर्मा, धनजीत राय, पंडाल निर्माता मनोज कुमार, सेवक दल अध्यक्ष मिथिलेश राय निगरानी करते रहेंगे। राजापाकर-02- रावण को अंतिम रुप देने के बाद स्कूल के मैदान में रखा रावण का पुतला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें