Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरDemand for Meeting on No-Confidence Motion in Sonpur on October 28

प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पद को ले सरगर्मी तेज

सोनपुर प्रखंड में प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 28 अक्टूबर को बैठक बुलाने की मांग की गई है। 30 में से 18 पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया था, और बीडीओ ने इस संबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 21 Oct 2024 12:43 AM
share Share

नियमों का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की मांग सोनपुर में 28 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव पर होगी चर्चा सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। बीते 17 सितंबर को 30 में 18 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था। विशेष बैठक बुलाने के लिए दिए गए आवेदन के दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी तिथि निर्धारित नहीं किए जाने से नाराज 30 में 18 पंचायत समिति सदस्यों ने 07 अक्टूबर को कार्यपालक पदाधिकारी को पुन: आवेदन दिया। आवेदन में बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा 44/3 एक का हवाला देते हुए प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आगामी 28 अक्टूबर को बैठक बुलाने की मांग की है। आवेदन में निर्धारित तिथि को बैठक की समुचित व्यवस्था करने और सभी 30 बीडीसी सदस्यों को ससमय सूचित करने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने रविवार की शाम पूछे जाने पर बताया कि आवेदन के आलोक में 28 अक्टूबर को पूर्वाहन् 11 बजे सामुदायिक भवन में निर्धारित अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सभी बीडीसी सदस्यों को सूचना निर्गत कर दी गई है। बैठक के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के लिए वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी को लिखा गया है। प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ आवेदन देने वाले सदस्यों में दुधैला भाग 2 के श्याम बाबू, भरपुरा भाग 1 के पंकज कुमार, गंगाजल की राजकुमारी शर्मा, गोपालपुर की मंजू देवी, नयागांव भाग 1 की कुमारी रीता गुप्ता, रसूलपुर की मिथलेश्वरी देवी, परमानंदपुर की रीता देवी, शिकारपुर भाग 1 के विकास कुमार सिंह, खरीका की सरिता कुमारी, भरपुरा भाग 2 की सिम्पी सिंह, शाहपुर के सौरभ गुप्ता, शाहपुर दियारा भाग 2 की मुन्नी देवी, नजरमीरा के वीरेन्द्र महतो, शाहपुर दियारा भाग 1 की मीना देवी, शिकारपुर भाग 2 की संगीता देवी, कल्याणपुर भाग 2 के धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कल्याणपुर भाग 1 के राकेश कुमार सिंह और डुमरी बुजुर्ग भाग 2 के प्रेमचंद सिंह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें