त्रि-भुवन चौक से बजरंग चौक बीच लाइट लगाने की मांग
सोनपुर-छपरा हाईवे पर त्रिभुवन चौक से जेपी सेतु तक रोशनी की कमी के कारण अपराधी लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शाम होते ही लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के त्रिभुवन चौक से जेपी सेतु की ओर जाने वाली सड़क पर बजरंग चौक तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नही रहने के कारण अंधेरा का लाभ उठाकर अक्सर अपराधी लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं। शाम होते ही इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर आने- जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके अलावा ओवर ब्रिज पर स्थापित पुलिस चौकी को भी बंद कर दी गई है। इससे असामाजिक व आपराधिक तत्व बेलगाम हो गए हैं। इस संबंध में कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज सिंह परमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में त्रिभुवन चौक से जेपी सेतु की ओर जाने वाली सड़क पर बजरंग चौक तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नही रहने से अक्सर घटित हो रही लूट और छिनतई की घटना की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है। कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज सिंह परमार के अलावा पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, रामनरेश शर्मा, अनिल राय आदि ने त्रिभुवन चौक से जेपी सेतु की ओर जाने वाली सड़क पर बजरंग चौक तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने की प्रशासन से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।