Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरCPIML Workers Demand Rights for the Poor in Lalganj Meeting

ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने की बैठक

लालगंज। संवाद सूत्र ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने की बैठकज्वलंत समस्याओं को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने की बैठकज्वलंत समस्याओं को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 19 Sep 2024 06:55 PM
share Share

लालगंज। संवाद सूत्र ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कमेटी सदस्य राम पारस भारती की अध्यक्षता में गुड़मिया गांव में हुई। जिसमें जिला कमेटी सदस्य प्रेमा देवी, भिखारी सिंह, नटवरलाल सिंह, हरिंदर राम, संगीता राय, सविता देवी, चंदा देवी, शिवकली देवी आदि कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अरवल जिला कमेटी सदस्य कामरेड सुनील चंद्रवंशी हत्याकांड की निंदा की। साथ ही सरकार से गरीबों को उसका हक देने और किए वादे निभाने की मांग की। बैठक में 27 सितंबर 2024 को लालगंज प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समक्ष, प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि गरीबों के खून पसीने की कमाई से बने सरकारी खजाना पर पहला हक गरीबों का बनता है। आम जनता महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, बिचौलियों से त्रस्त हैं। वही सरकारी मुलाजिम, दलालों की चांदी कट रही हैं। सरकार के द्वारा कराए गए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट ने डबल इंजन सरकार के विकास के फर्जी दावे की पोल खोल दी है। आबादी का 34% यानी लगभग 95 लाख परिवार 6000 मासिक से भी कम आमदनी पर गुजर कर रहा है। उन्होनें इन गरीबों को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया एक मुस्त आर्थिक सहायता देने, 5/5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, सभी कार्यालयों को बिचौलिए, भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का मांग किया। श्री यादव ने 27 सितंबर को अंचल,प्रखंड और एसडीपीओ कार्यालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की कार्यकर्ताओं से अपील की। लालगंज 01 बैठक में भाग लेते भाकपा माले कार्यकर्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें