Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरCleanliness is Service Campaign Launched in Lalganj by Municipal Council

लालगंज में स्वछता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

लालगंज नगर परिषद ने टाउन हाल में स्वच्छता हीं सेवा अभियान का शुभारंभ किया। विधायक संजय कुमार सिंह और सभापति कंचन कुमार साह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 18 Sep 2024 07:03 PM
share Share

लालगंज,संवाद सूत्र लालगंज नगर परिषद द्वारा टाउन हाल के एक कार्यक्रम अयोजित कर स्वच्छता हीं सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उदघाट्न विधायक संजय कुमार सिंह, सभापति कंचन कुमार साह, श्याम कुमार सुमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का उदेश्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इसकी शुरुआत टाउन हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया हैं। इस मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह, सभापति कंचन ख्मार साह, पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, कार्तिक कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष मोनी कुमारी के प्रतिनिधि श्याम कुमार सुमन, कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर डाक्टर सत्यजीत कुमार सिंह समेत सभी गणमान्यों का स्वागत पौधा देकर किया गया। इस मौके सभापति ने स्वच्छता को लेकर लोगों से सहयोग करने की अपील की। वही विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन शुरु होकर गांधी जयंती के दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम की महत्ता को बताया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 'स्वच्छता हीं सेवा अभियान' कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें