Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsClean India Mission Celebrates 10 Years Swachhata Seva 2024 Launched in Vaishali District

पेज चार पर फ्लायर...जिले में 14 से शुरू होगा ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान

डीडीसी ने की ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल संचालन को लेकर बैठक शहर से गांवों तक चलेगा स्वच्छता सेवा अभियान 2024, गांधी जयंती के दिन समापन इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 10 Sep 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। निज संवाददाता स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर ‘स्वच्छता सेवा 2024 के तहत जिले में 14 सिंतबर से ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर अभियान शुरू किया जाएगा। गांधी जंयती 02 अक्टूबर तक यह अभियान शहर से गांव तक चलेगा। मंगलवार को विकास भवन में डीडीसी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के प्रभावी और सफल संचालन के लिए बैठक हुई। बैठक में डीडीसी शम्स जावेद अंसारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अन्तर्गत वैशाली जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवं उपलब्धियों को उल्लेखित करना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। यह अभियान 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। बैठक में डीडीसी ने कहा, 'यह अभियान सामूहिक स्वच्छता से जुड़ा है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी प्रखंड स्तर पर एवं जिला स्तर पर पदाधिकारियों को दी। कहा कि अभियान में आईसीडीएस, जीविका, सूचना एवं जनसंपर्क, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग के साथ अन्य विभाग भी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इसमें सामाजिक संगठनों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भी भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। इस अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा। इस दौरान जीरो वेस्ट इवेंट और वेस्ट टू आर्ट, नुक्कड़ नाटक, खेल प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव शृंखला और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। कचड़े के अंबार वाले ब्लैक स्पॉट होंगे चिह्नित बैठक में डीडीसी वैशाली ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत मुख्य रूप से ऐसे ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करना है, जहां वर्षों से कचरा फेंके जाने के कारण कचरे का अंबार लग गया है। ऐसे जगहों की तस्वीरें भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी तथा अभियान के अंतर्गत उस कचरे के अंबार की सफाई के पूर्व और बाद का फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। हाजीपुर - 05 - मंगलवार को विकास भवन में 14 सिंतबर से शुरू होने वाले ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान को लेकर हुई बैठक में डीडीसी शम्स जावेद अंसारी और अन्य अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें