Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsChirag Paswan Thanks Nitish Kumar for Land Approval for New Industrial Park in Vaishali

किसान निधि कार्यक्रम में 24 को शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

हाजीपुर में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वैशाली जिले में तीसरे बड़े इंडस्ट्रियल पार्क के लिए भूमि और राशि की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 22 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
किसान निधि कार्यक्रम में 24 को शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

हाजीपुर। नि.सं. लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने वैशाली जिले में तीसरा बड़ा इंडस्ट्रियल के लिए भूमि और राशि की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया और बधाई दी। शुक्रवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान वैशाली के विकास के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थे, जो अब धरातल पर उतरा है। 1243 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। यह प्रोजेक्ट आमस-दरभंग सिक्स लेन के किनारे जंदाहा, महुआ और राजापाकर अंचल क्षेत्र में बनेगा। नये इंडस्ट्रियल पार्क बन जाने से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ वैशाली जिले में रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को स्थानीय हरिहरपुर स्थित क़ृषि वैज्ञानिक केंद्र में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर अवधेश सिंह, राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, संतोष शर्मा, पंकज झा, धर्मवीर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। हाजीपुर-10- शुक्रवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के प्रतिनिधि के रूप में प्रेस वार्ता करते हुए अशरफ अंसारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें