हाजीपुर में डाक इंट्रा सर्किल हब बनाने की मांग
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरएमएस कार्यालय में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट सेवाओं को बंद करने के निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने संचार मंत्री को...
हाजीपुर। निज संवाददाता केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं सांसद चिराग पासवान ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेल डाक सेवा आरएमएस कार्यालय में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट का काम बंद करने के निर्णय पर ऐतराज जताया है। मंत्री ने संचार मंत्री को पत्र भेजकर हाजीपुर सहित उत्तर बिहार के लोगों की डाक सेवा अवरुद्ध होने की समस्या से अवगत कराया। साथ ही हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पत्रों के निबंध और स्पीड पोस्ट सेवा जारी रखने और स्पीड पोस्ट के जल्दी निष्पादन हेतु छपरा, मोतिहारी, किउल, भागलपुर की तर्ज पर हाजीपुर में भी इंट्रा सर्किल स्पीड पोस्ट हब बनाने की मांग की है। ताकि रजिस्ट्रीऔर स्पीड पोस्ट पत्रों का निष्पादन जल्दी हो सके। मालूम हो कि संचार मंत्री रामविलास पासवान ने वैशाली और उत्तर बिहार के लोगों को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर त्वरित डाक सेवा उपलब्ध कराने के लिए आरएमएस कार्यालय का शुभारंभ किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।