Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरChild Labor Crackdown Minor Rescued in Jandaha Employer Charged

धावा दलों ने बाल श्रमिक कराया विमुक्त, प्राथमिकी दर्ज

जंदाहा। संवाद सूत्रधावा दलों ने बाल श्रमिक कराया विमुक्त, प्राथमिकी दर्जधावा दलों ने बाल श्रमिक कराया विमुक्त, प्राथमिकी दर्जधावा दलों ने बाल श्रमिक कराया विमुक्त, प्राथमिकी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 6 Oct 2024 12:42 AM
share Share

जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के गुरु चौक स्थित एक प्रतिष्ठान में बाल श्रमिक से कार्य लेने को लेकर श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा बाल श्रमिक को विमुक्त कराते हुए नियोजक के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जंदाहा राजीव कुमार रंजन ने जंदाहा थाना के गुरु चौक स्थित आरके ऑटोमोबाइल के संचालक सहदेई थाना के पोहियार निवासी राहुल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गठित श्रम संसाधन विभाग की टीम द्वारा बाल श्रम उन्मूलन को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान गुरु चौक स्थित आरके ऑटोमोबाइल्स में कार्यरत बाल श्रमिक चखुर्दी निवासी शिवम कुमार 13 वर्ष को विमुक्त कराया गया। जिसे सीडब्ल्यूजेसी हाजीपुर को सुपुर्द किया गया है। वहीं नियोजक के विरुद्ध श्रम संसाधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जंदाहा राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में पातेपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार, महनार के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोनाली प्रभा, भगवानपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नेहा कुमारी एवं जंदाहा थाना पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें