Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsArrest of Robbery Accused in Godhanpur Chandan Kumar Singh Captured in Surat

लूट मामले के एक आरोपी समेत चार गिरफ्तार

भगवानपुर में सराय थाना पुलिस ने लूट मामले में चंदन कुमार सिंह को सूरत से गिरफ्तार किया। 11 अप्रैल को पिरु मलाही गांव के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 9 Oct 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on

भगवानपुर। सराय थाना पुलिस ने लूट मामले के एक आरोपी को सूरत से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चंदन कुमार सिंह, पिता मोहन सिंह भगवानपुर थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी बताया गया है। ज्ञात हो की बीते 11 अप्रैल को सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरु मलाही गांव के समीप एक व्यवसायी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था। इस दौरान अपराधियों ने दो फायरिंग भी किया था। इस संबंध में व्यवसायी ने तीन अज्ञात अपराधियों पर कांड संख्या 92/24 के तहत मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष मणीभूषण कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधि उक्त मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर सूरत से गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दुसरी ओर सराय थाना पुलिस ने बीते रात थाना क्षेत्र के तेलिया सराय गांव में छापेमारी कर दो कुर्की वारंटी उमेश राय और ललीत राय दोनों पिता विन्देश्वर राय एवं सराय थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव मे छापेमारी कर एक इश्तेहार वारंटी ओम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें