पंचायत समिति की बैठक हुई हंगामेदार, लगाए गए कई गंभीर आरोप
बिदुपुर। संवाद सूत्र पंचायत समिति की बैठक हुई हंगामेदार, लगाए गए कई गंभीर आरोपपंचायत समिति की बैठक हुई हंगामेदार, लगाए गए कई गंभीर आरोपपंचायत समिति की बैठक हुई हंगामेदार, लगाए गए कई गंभीर आरोपपंचायत...
बिदुपुर। संवाद सूत्र आंगनबाड़ी कें द्रों पर कुपोषण उन्मूलन के लिए सप्लाई किए जाने वाले दूध बच्चे नहीं सेविका ही पी जाती है। यही नहीं केंद्रों पर जांच के लिए पहुंचने वाले एलएस और सीडीपीओ को भी उसी दूध की चाय पिलाई जाती है। बिदुपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में गुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में समिति सदस्य कौशल कुमार यादव ने यह आरोप लगाया। कौशल के इस कथन के बाद समिति सदस्यों ने जमकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख फूलकुमारी ने की। बैठक की शुरूआत से ही हंगामा होता रहा। इस बैठक में कहा गया कि बिदुपुर सीओ ईद का चांद हो गए है, पंचायत समिति के बैठक में अनुपस्थित होते ही है। उनके कार्यालय में लोग दिन दिनभर मिलने के लिए इंतजार कर वापस बैरंग लौट जाते है। अंचल विभाग में घूसखोरी चरम सीमा को पार कर चुकी है। विभाग में चल रहे परिवाद कब रिजेक्ट होता है और कब सेलेक्ट होता है, लोगों को पता हीं नहीं चलता है। आरटीपीएस काउंटर दलालो का अड्डा बन गया है। हालत ऐसी है कि कोई जनप्रतिनिधि पैरवी करते है तो तीन दिनों में बनता है, जबकि 100 रुपये घूस देने पर दलाल के माध्यम से तुरंत बन जाता है। पंचायतों के आरटीपीएस में तैनात कर्मी कब आते जाते है और कहां रहते है उनका मोबाईल नंबर क्या हैं। इसका किसी को पता तक नहीं होता है। सदस्यों ने कहा कि सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना के प्रत्येक यूनिट में लगभग दो सौ परिवार उसी जल पर निर्भर है। जब किसी तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई बाधित होती है तो हाहाकार मच जाता है। जबकि पीएचईडी के कनीय अभियंता इसपर कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं रहते है। समिति सदस्यों ने कहा कि समिति के लिए पारित योजना का एनओसी के लिए मुखिया के पक्ष से पदाधिकारी ही बारगेनिंग करते है। सदस्य गण द्वारा इस समस्या के शॉर्ट आउट नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही गयी। बैठक में बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, मनरेगा पीओ सविता कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ रेखा सिन्हा, बीपीआरओ अभिषेक कुमार पाठक, बीईओ अरुण कुमार, मुखिया रीना देवी, अरुण साह, संगीता देवी, सोमा कुमारी, मदन चौधरी, रामनरेश भगत, अनिता देवी आदि पंचायत समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बिदुपुर-01- बिदुपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक में शामिल सदस्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।