Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुर420 Liters of Illegal Country Liquor Seized in Rajapakar Driver Arrested

देसी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, कार जप्त

राजापाकर। संवाद सूत्र देसी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, कार जप्तदेसी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, कार जप्तदेसी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, कार जप्तदेसी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, कार जप्तअ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 22 Sep 2024 09:55 PM
share Share

राजापाकर। संवाद सूत्र गुप्त सूचना के आधार पर 420 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ गाड़ी चालक एवं एक कार बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एएसआई अर्जुन मांझी सरकारी वाहन से वाहन चेकिंग एवं अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी के लिए संध्या निकले थे,तभी उन्हें सूचना मिली कि चकसिकंदर बाजार से एक उजले रंग की कार से देसी चुलाई शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए चकसिकंदर बाजार की ओर प्रस्थान किया। जैसे ही शेखपुरा शिव मंदिर के पास पहुंचा तो देखा कि चकसिकंदर बाजार की ओर से जा रही एक उजले रंग की कार का चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर घूमकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे साथ के सुरक्षा बलों द्वारा खदेड़कर चालक को पकड़ा गया। पकड़े गए कारोबारी मो. इलियास उम्र 22 वर्ष पिता मोहम्मद अब्दुल माजिद निवासी दाउदनगर मधुरापुर वार्ड नंबर 10,बिदुपुर का रहने वाला है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल 3सीबी 6744 की तलाशी ली गई तो कार के अंदर में सात जूट के बोरे में प्रत्येक में चार-चार पॉलिथीन देसी चुलाई शराब प्रत्येक पॉलिथीन में 10-10 लीटर की मात्रा में कुल 420 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति को हाजीपुर कोर्ट भेजा गया एवं कार मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। राजापाकर-02- राजापाकर थाने में जब्त कार व देसी चुलाई शराब।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें