Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Had Lok Sabha elections been fair BJP would have been 240 Tejashwi Yadav came out in support of Rahul Gandhi

'लोकसभा चुनाव निष्पक्ष हुए होते तो बीजेपी 240...', राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरे तेजस्वी यादव

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए उस बयान का समर्थन किया है। जिसमें उन्होने कहा था कि पिछले आम चुनावों को काफी हद तक कंट्रोल किया गया था। अगर निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 240 सीटों के आसपास भी नहीं पहुंचती।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, अनिरबन गुहा रॉय, एचटीTue, 10 Sep 2024 01:12 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए उस बयान का समर्थन किया है। जिसमें उन्होने कहा था कि पिछले आम चुनावों को काफी हद तक कंट्रोल किया गया था। तेजस्वी ने कहा केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है। सत्तारूढ़ सरकार का समर्थन करने वाले लोग भ्रष्टाचार के मामलों में बेदाग साबित हुए हैं।

समस्तीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। जिसके कई उदाहरण हैं। अगर आप भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे तो सरकारी एजेंसियां ​​और संवैधानिक संस्थाएं आपका पीछा करेंगी। इसके अलावा, जो लोग मुकदमे होने के बावजूद भाजपा का समर्थन करते हैं वे रातों-रात दोष मुक्त हो जाते हैं। ऐसा महाराष्ट्र में हुआ है।

तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के उस स्टेटमेंट का सपोर्ट किया, जिसमें राहुल ने कहा था कि 2024 के मई-जून में हुए लोकसभा चुनाव को कंट्रोल किया गया था। अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा 240 सीटों के आसपास भी नहीं पहुंच पाती। आपको बता दें बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं हैं, और एनडीए के सहयोगियों के साथ सरकार बनाई है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को झटका जरूर लगा है। जो बीजेपी 400 पार का दावा कर रही थी। वो 250 से कम सीटों पर सिमट गई। इसलिए ये दर्शाता है कि कैसे लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं और उन्होंने इंडिया अलायंस पर भरोसा जताया है। जिससे हमारे गठंधन का भरोसा बढ़ा है। वहीं कार्यकर्ता संवाद का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस दौरे की योजना ब्लॉक और पंचायत स्तर के पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने के एकमात्र उद्देश्य से बनाई गई थी। कार्यकर्ताओं ने पार्टी में तमाम कमियों और उन मुद्दों पर चर्चा की, जिन पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ध्यान देने की जरूरत है।

यात्रा का पहला चरण 17 सितंबर तक चलेगा। जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर को कवर करेंगे, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने के लिए चुनाव से पहले अभ्यास के रूप में राज्य का दौरा शुरू कर दिया है। अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कार्यकर्ता और संभावित उम्मीदवारों की भी तलाश कर रहे हैं।

पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ राजद नेता ने इस बात पर जोर दिया कि उनका राज्यव्यापी दौरा इस बात पर केंद्रित होगा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ राजग सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किस तरह से काम कर रही है। पीएम मोदीपिछड़े वर्गों, ईबीसी और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए कोटा में 50% से 65% की बढ़ोतरी से संबंधित दो आरक्षण कानूनों को नौवीं अनुसूची में नहीं डाल रहे थे ताकि यह न्यायिक समीक्षा के लिए खुला न हो। हम विकास, खराब प्रति व्यक्ति आय, प्रवासन और बेरोजगारी से संबंधित जमीनी स्तर के मुद्दों पर भी जनता की राय जानना चाहते हैं।

पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान हाल ही में किए गए जाति आधारित सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में 94 लाख गरीब परिवार हैं। हम बिहार को विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं बिहार में जारी जमीन सर्वे पर तेजस्वी ने कहा कि सर्वेक्षण को और अधिक सरल बनाया जाना चाहिए और कानून अधिक कड़े होने चाहिए।

इस बीच, सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी तेजस्वी यादव की यात्रा को यह कहते हुए एक निरर्थक बताया है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इससे अगले विधानसभा चुनावों में यादव परिवार को राज्य में सत्ता में आने में मदद नहीं मिलेगी। बिहार के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और तेज प्रगति देखी है। राजद को आगामी चुनाव में सिर्फ चार सीटें मिलेंगी।

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राजद नेता की यात्रा से सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तेजस्वी को अगले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता से करारा जवाब मिलेगा। राज्य के लोगों को एनडीए सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिशें विफल हो जाएंगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें