Hindi Newsबिहार न्यूज़Greenfield corridor in Patna Kishanganj Highway project Bihar gets 2200 crores gift from centre

पटना में ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, किशनगंज में हाइवे को मंजूरी; बिहार को केंद्र से 2200 करोड़ की सौगात

पटना में आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे पर एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही किशनगंज जिले में दो नेशनल हाइवे को जोड़ने के लिए स्पर के निर्माण की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
पटना में ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, किशनगंज में हाइवे को मंजूरी; बिहार को केंद्र से 2200 करोड़ की सौगात

बिहार को केंद्र सरकार से 2200 करोड़ रुपये के दो हाइवे प्रोजेक्ट की सौगात मिली है। आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत पटना जिले में रामनगर से कच्ची दरगाह तक एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1082.85 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। वहीं, किशनगंज जिले में एनएच 27 और एनएच 237 ई को जोड़ने के लिए किशनगंज और बहादुरकंज खंड पर लगभग 25 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाइवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1117 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 डी पर रामनगर से कच्ची दरगाह तक 6 लेन का एक्सेस कंट्रोलड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाया जाएगा। बता दें कि यह सड़क पटना रिंग रोड का हिस्सा भी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आमस दरभंगा परियोजना दो आर्थिक कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग-02 (नया NH-19) और राष्ट्रीय राजमार्ग-57 (नया NH-27) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे बिहार के आंतरिक हिस्सों का पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर-पूर्व राज्यों से कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा। इससे देश के पूर्वी हिस्से में लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:नई रेल लाइन, हाई स्पीड कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे; सम्राट ने केंद्र से बहुत कुछ मांगा

नितिन गडकरी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि किशनगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग-327E को जोड़ने के लिए नए फोरलेन हाइवे को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना आर्थिक कॉरिडोर है जो पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग-27(नया)/राष्ट्रीय राजमार्ग-31(पुराना) और राष्ट्रीय राजमार्ग-327E के बीच सीधी कनेक्टिविटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह परियोजना विभिन्न शहरों से सिलीगुड़ी हवाई अड्डे (बागडोगरा) तक कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगी। इससे नोडल बिंदुओं के बीच की दूरी और यात्रा के समय में काफी कमी आने की भी उम्मीद है ताकि यात्रियों के लिए सबसे कुशल कनेक्टिविटी और सबसे नजदीकी मार्ग प्रदान किया जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें