Hindi Newsबिहार न्यूज़government will change name of bhagalpur sultanganj railway station name to ajgaibinath dham

यूपी के बाद अब बिहार के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी, अब यह होगी नई पहचान

दरअसल कई साल पहले से ही यहां के स्थानीय लोग, पंडा समाज और जूना अखाडा़ समिति रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम रेलवे स्टेशन करने की मांग कर रहे थे। नगर परिषद ने अब इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 4 Nov 2024 02:17 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खुद पटना में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का ऐलान किया है। दरअसल लंबे समय से बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की चर्चा थी लेकिन इस बीच सोमवार को सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि बिहार के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा। आपको बता दें कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले में स्थित है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भागलपुर के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखा जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम रखने को लेकर नगर परिषद ने सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा है, जिसे बिहार सरकार जल्द ही भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के पास भेजेगा। दरअसल कई साल पहले से ही यहां के स्थानीय लोग, पंडा समाज और जूना अखाडा़ समिति रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम रेलवे स्टेशन करने की मांग कर रहे थे। नगर परिषद ने अब इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब देश के किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा सकता है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन किया जा चुका है। इसके अलावा इलाहाबाद स्टेशन का नाम बदलकर भी प्रयागराज किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में भी रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें