Hindi Newsबिहार न्यूज़Government schools land sold illegally in Bihar mutation also done

बिहार में गजब कारनामा! सरकारी स्कूलों की जमीन बेची, दाखिल-खारिज भी करा दिया

पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में पचपकड़ी और फुलवारिया के सरकारी स्कूलों की जमीन अवैध रूप से बेच दी गई। यहां तक कि जमीन खरीदने वालों के नाम पर रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज भी करवा दिया गया। यह मामला सामने आने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

वार्ता मोतिहारीWed, 4 Dec 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मोतिहारी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कथित भू-माफिया ने एक नहीं बल्कि दो-दो सरकारी स्कूलों की जमीन बेच दी। सरकारी जमीन की विक्रेता के नाम पर रजिस्ट्री भी करा दी गई। यहां तक कि दाखिल-खारिज भी खरीदने वाले के नाम पर कर दिया गया। दूसरी ओर, इस जमीन पर अभी स्कूल बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड का है। यहां उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवारिया की भूमि को बेचा गया है। फुलवारिया स्कूल की 41 डिसमिल जमीन की पांच साल पहले 2019 में रजिस्ट्री की गई। ढाका के अंचलाधिकारी ने फुलवरिया स्कूल की दाखिल खारिज खरीदने वाले के नाम पर कायम भी कर दी है। यूं तो इस मध्य विद्यालय में शिक्षक भी पदस्थापित हैं और सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं लेकिन कर्मचारी की रिपोर्ट के मुताबिक भूमि रिक्त घोषित की गई है, जिसपर विक्रेता का दखल-कब्जा बताया गया है।

दूसरी ओर, सूत्रों ने बताया कि उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पचपकड़ी की भूमि को भी बेचा गया है। जबकि यह जमीन विद्यालय परिसर के अंदर है और बच्चे उसे खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इस जालसाजी को गोपनीय रखने के लिए ढाका में निबंधन कार्यालय होने के बावजूद उसकी रजिस्ट्री मोतिहारी निबंधन कार्यालय में कराई गई।

ये भी पढ़ें:होली पर दो, दिवाली-छठ पर 10 दिन अवकाश; बिहार में 2025 का छुट्टी कैलेंडर जारी

दोनों ही मामलों को ढाका के विधायक पवन जायसवाल ने विधानसभा में उठाया। विभागीय मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। मामले की जांच अपर समाहर्ता मुकेश सिंह कर रहे हैं। उन्होंने संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में स्वीकार किया कि यह गम्भीर किस्म का अपराध है। इसमें सम्मिलित किसी भी कर्मचारी अथवा अधिकारी के साथ कोई रियायत नहीं की जा सकती।

अगला लेखऐप पर पढ़ें