मारपीट कर रुपए लूटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
फुलवरिया। एक संवाददाता मताज मियां ने दर्ज कराई है। जिसमें सेलार खुर्द गांव के गुड्डू यादव, राजबंशी यादव,भगराशन यादव, बली यादव, साधु यादव, मैनेजर यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, सचिन यादव व सुजीत कुमार...
फुलवरिया। एक संवाददाता क्षेत्र के सेलार कला गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम बस कंडक्टर सहित दो पक्ष के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। दोनों पक्ष के घायल व्यक्तियों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कूल 19 लोगों को आरोपित किया है। प्रथम प्राथमिकी मीरगंज थाने के लाइन बाजार के राज सागर बस कंडक्टर मुमताज मियां ने दर्ज कराई है। जिसमें सेलार खुर्द गांव के गुड्डू यादव, राजबंशी यादव,भगराशन यादव, बली यादव, साधु यादव, मैनेजर यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, सचिन यादव व सुजीत कुमार यादव पर पुराने रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर किराए के वसूली का चालान में रखे गए चार हजार रुपए लूट लेने का आरोप लगाया है। वहीं घटना में घायल सेलार खुर्द गांव के सुजीत यादव ने पुराने रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए सेलार कला गांव के रमाकांत चौधरी, संजय यादव, लीलाधर यादव, गोलू यादव व मीरगंज थाने के लाइन बाजार के राज सागर बस कंडक्टर मुमताज मियां इत्यादि को नामजद किया है। थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।