Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजVillage Development Meeting Key Issues Discussed in Baikunthpur

बैकुंठपुर में पंचायत समिति की बैठक में कई योजनाओं पर हुई चर्चा

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को हुई पंचायत समिति की बैठक ग्रामीण सड़क,नल-जल, नली-गली,मनरेगा आदि योजनाओं की हुई समीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 18 Oct 2024 12:05 AM
share Share

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने की। बैठक में ग्रामीण सड़क, नल-जल , नली-गली , मनरेगा , 15 वीं वित्त आयोग आदि योजनाओं पर चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने अपने सवालों से अधिकारियों को घेरे रखा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। सदस्यों का कहना था कि शिक्षा पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं होती है। विकास योजनाओं को लेकर प्रस्ताव सदस्यों ने अधिकारियों के समक्ष रखा। सदस्यों का प्रस्ताव पंजी पर अंकित किया गया। बैठक में आंगनवाड़ी, आपूर्ति, चिकित्सा, राजस्व सहित अन्य विभागों के कार्यों पर भी सदस्यों ने सवाल खड़ा किया। संबंधित अधिकारियों ने सदस्यों के सवालों के जवाब दिए। बैठक में उप प्रमुख रेहाना खातून, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि शेखर, डॉ. मनीष कुमार, बीसीओ प्रमोद सिंह, एजीएम राजीव कुमार, पंचायत समिति सदस्य नीरा देवी, इमाम हुसैन, नैना देवी, मुन्ना साह, विजय ओझा, मुखिया भानु प्रताप सिंह, मजिद अनवर आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें