Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजVaccination Campaign Launched for 338 000 Animals Against Foot and Mouth Disease in Gopalganj

तीन लाख पशुओं को टीका देने का अभियान हुआ शुरू

- चार माह से ऊपर की गाय-भैुस, बाछा-बाछी को नि:शुल्क लगाया जाएगा टीका8 जिला पशुपालन कार्यालय में बुधवार को टीकाकरण की शुरूआत करते पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 23 Oct 2024 09:34 PM
share Share

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के 14 प्रखंडों की 230 पंचायतों में बुधवार से 03 लाख 38 हजार पशुओं को खुरहा व मुंहपका रोगों से बचाव को टीकाकरण अभियान बुधवार को शुरू हुआ। जिला पशुपालन कार्यालय से अभियान की शुरूआत जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने पशु को टीका लगाकर किया। टीकाकरण अभियान आगामी 15 दिसंबर तक चलेगा। टीकाकरण को लेकर 230 सरकारी व निजी वैक्सीनेटरों की तैनाती की गई है। तैनात वैक्सीनेटर पशुपालकों के घर पर पहुंच कर 04 माह से ऊपर की गाय, भैंस, बाछा व बाछी में टीका लगाएंगे। टीका पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। सभी टीकाकर्मियों को इस बावत जानकारी पहले ही दे दी गई है। बताया कि खुरहा व मुंहपका पशुओं में लगने वाले काफी खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी के लगने से पशुओं का तापमान बढ़ जाता है । पशु खाना-पानी छोड़ देते हैं। समय पर इलाज नहीं हुआ तो जल्द ही पशु दम तोड़ देते हैं। जिला व प्रखंड स्तर पर नोडल की हुई है तैनाती जिले में शत- प्रतिशत पशुओं में टीका लगाने के अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। प्रखंड स्तर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी व जिला स्तर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी को नोडल के रूप में नियुक्त किया गया है। पंचायतों में पशुओं को टीका लगाने वाले सभी वैक्सीनेटरों को प्रतिदिन अपने संबंधित नोडल पदाधिकारी को जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें