हथुआ कॉलेज को नैक से मान्यता दिलाने की फिर शुरू हुई पहल
इसके पूर्व कॉलेज ने नैक से मान्यता के लिए किया था प्रयासमीशन अर्थात यूजीसी ने नेशनल असेसमेंट एंड अक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) से मान्यता को जरूरी कर दिया है। अगर नैक से मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया गया...
हथुआ, एक संवाददाता। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अर्थात यूजीसी ने नेशनल असेसमेंट एंड अक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) से मान्यता को जरूरी कर दिया है। अगर नैक से मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया गया तो कॉलेजों को मुश्किल हो सकती है। कॉलेजों को मिलने वाला अनुदान रुक सकता है। ऐसे में हथुआ स्थित गोपेश्वर महाविद्यालय में नए सिरे से नैक से मान्यता दिलाने की पहल शुरू की गई है। गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में नैक से मान्यता के लिए एक बार प्रयास किया गया था। लेकिन, किसी वजह से मान्यता नहीं मिल सकी। उस समय कॉलेज के द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक को भेजी गयी थी। इस रिपोर्ट को विद्यार्थी के फीडबैक नहीं देने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया, क्योंकि अधिकांश छात्र छात्राओं द्वारा दूसरे किसी का ईमेल दिया गया था,जिससे फीड बैक फॉर्म भरने की सूचना नहीं मिल पाई। कॉलेज नए सिरे से नैक से मान्यता के लिए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का गठन किया गया। नैक मान्यता नहीं मिलने के कई कारण बताए जा रहे हैं। जिसमें कॉलेज का अधूरा आधारभूत संरचना, टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मियों की घोर कमी आदि शामिल हैं। नैक मान्यता क्या है नैक प्रमाणन देश भर में उच्च संस्थानों में प्रदान की जाने वाली शिक्षा के मानक का मूल्यांकन करने और फिर उसे गारंटी देने का एक उपाय है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक विश्वविद्यालय और संकाय को नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) नामक परिषद से प्रमाणन प्राप्त करना होगा। पारंपरिक शैक्षिक प्रणाली के विपरीत नैक का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा के माध्यम से कौशल और ज्ञान विकसित करने में मदद करके उनके समग्र विकास में सुधार करना है। नैक मान्यता प्राप्त संस्थान उन संस्थानों की श्रेणी में आते हैं जो छात्रों को ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। वर्जन कॉलेज की आधारभूत संरचना का विकास नैक के अनुरूप किया जा रहा हैं। कॉलेज के सभी समिति और प्रकोष्ठ को सक्रिय कर दिया गया है। खेलकूद का नियमित आयोजन किया जा रहा है। डॉ. महेश कुमार चौधरी,प्राचार्य वर्जन ने कहा कि आईक्यूएसी की नियमित बैठक में कार्यों की समीक्षा कर नैक के मानक के अनुरूप कालेज में सुविधाओं का विकास किया जा रहा हैं। बहुत जल्द विभाग में सेमिनार और कार्यशाला आयोजन के लिए कदम उठाया जाएगा। डॉ. संतोष कुमार गुप्ता,कॉलेज नैक समन्वयक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।