Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजTragic Deaths of Young Workers Snake Bite and Stone Crushing Accidents

सर्पदंश से सिधवलिया के युवक की लुधियाना में मौत

-युवक का शव के गांव पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहरामको लुधियाना में सर्पदंश से मौत हो गई। मृत युवक बुचिया कली टोला के रामप्रवेश राम का पुत्र 17 वर्षीय कन्हैया कुमार था। उसका शव रविवार की रात को घर पर...

सर्पदंश से सिधवलिया के युवक  की लुधियाना में मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 16 Sep 2024 05:40 PM
हमें फॉलो करें

-युवक का शव के गांव पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहराम - चूहा काटने के शक में घटना की रात नहीं कराया इलाजा सिधवलिया, एक संवाददाता। सिधवलिया थाना क्षेत्र के एक युवक की विगत शनिवार को लुधियाना में सर्पदंश से मौत हो गई। मृत युवक बुचिया कली टोला के रामप्रवेश राम का पुत्र 17 वर्षीय कन्हैया कुमार था। उसका शव रविवार की रात को घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि कन्हैया लुधियाना में एक कंपनी में मजदूरी करता था। शुक्रवार की रात कमरे में उसे सांप ने डस लिया। उसे लगा कि शायद चूहा ने काट लिया है। शनिवार की सुबह स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान बेटे की मौत की खबर पर मां सुशीला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के सूचना मिलने के बाद राजद विधायक प्रेम शंकर यादव, प्रेम यादव, टुन्ना पाल, मुखिया पति प्रदीप कुमार, रजनीश कुमार आदि ने उसके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। पत्थर तोड़ने के दौरान थावे के युवक की बेंगलुरु में मौत थावे। स्थानीय थाने के लछवार गांव के एक युवक की बेंगलुरु में पत्थर तोड़ने के दौरान शनिवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी ठेकेदार का पत्थर तोड़ने का कार्य चल रहा था। ब्लास्ट कर तोड़ने के दौरान पत्थर का एक टुकड़ा उसके शरीर पर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। मृत युवक लछवार गांव के अमर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अतुल सिंह था। परिजनों ने बताया कि घर से कमाने के लिए एक सप्ताह पहले ही बेंगलुरु गया था । लगभग चार वर्षों से पत्थर तोड़ने का कार्य करता था। बीच-बीच में घर भी आ जाता था। उसका शव बुधवार की सुबह तक पहुंचेगा । शव को एंबुलेंस से लाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें