भूमि विवाद में हुई मारपीट में 10 के खिलाफ प्राथमिकी
बुधवार को बैकुंठपुर गांव में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसा हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। विवाद के दौरान लाठी-डंडों से हमला किया गया और एक...
भोरे। थाने के बैकुंठपुर गांव में दो पक्षों के बीच बुधवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए।मामले में दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि गांव के रामकिशुन चौहान के परिवार के लोग दरवाजे पर बैठे हुए थे। इस बीच बुलेट चौहान, रणजीत चौहान, बुधन भगत, उषा देवी सहित 10 अज्ञात लोग गाली गलौज करते हुए उनकी फूस की झोपड़ी को तोड़ने लगे। विरोध करने पर लाठी, डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। बचाने आए रमेश चौहान और बबलू चौहान को भी घायल कर दिया गया। दूसरी प्राथमिकी दिनेश चौहान की पत्नी गीता देवी ने दर्ज कराई है। कहा है कि बुधवार को गांव के ही राजू चौहान, रमेश चौहान, बबलू चौहान, दुर्गावती और लालमति लाठी, डंडा और तलवार से हमला करते हुए गुमटी को तोड़ने लगे।विरोध करने पर लाठी, डंडे एवं लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया। साथ ही भाई के गले से सोने की चेन एवं पॉकेट से 17 हजार रुपए निकाल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।