ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य को गोमतीनगर सहित 12 ट्रेनें रद्द
- सीवान रूट से चलने वाली 16 से अधिक एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों के बदले गए मार्गर्य को लेकर रेलवे ने थावे रूट से चलने वाली गोमतीनगर एक्सप्रेस सहित सीवान रूट से चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को...
गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि गोरखपुर-गोंडा सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य व गोमतीनगर लाइन में मेन्टेनेंस कार्य को लेकर रेलवे ने थावे रूट से चलने वाली गोमतीनगर एक्सप्रेस सहित सीवान रूट से चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सीवान रूट से चलने वाली 16 एक्सप्रेस व पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मार्ग बदलकर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य को छपरा-कचहरी से थावे रूट से गोमतीनगर जाने वाली छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस को 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक अप व डाउन साइड से निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह सीवान रूट से चलने वाली आगरा कैंट-फारबिसगंज एक्सप्रेस, लखनऊ -पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौली एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौली पूजा स्पेशल ट्रेन व मुजफ्फरपुर-हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन को 14 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक अप व डाउन दोनों साइड से निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने मेन्टेनेंस व ऑटोमेटिकली सिग्नलिंग कार्य के लिए सीवान रूट से चलने वाले 16 ट्रेनों के परिचालन मार्ग बदलकर करने की योजना बनाई है। इनमें 02563-64 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 02569-70 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 02563-64 बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15707-8 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 12565-66 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12553-54 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 13019-20 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15098 जम्मुतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 15280 आनंद बिहार-सहरसा एक्सप्रेस, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस व 22411 नहरलंगुन-आनंद बिहार एक्सप्रेस आदि ट्रेने शामिल हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।