Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsProtest by Livelihood Women in Bihar Demands Unmet Threaten to Take to Streets

जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कार्यालय में तालाबंदी कर दीदियों ने जताया आक्रोशपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में जीविका दीदियों ने शुक्रवार को बथुआ बाजार स्थित परियोजना कार्यालय कार्यालय में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया। जीविका...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 20 Sep 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

कार्यालय में तालाबंदी कर दीदियों ने जताया आक्रोश कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगी फुलवरिया। एक संवाददाता। प्रदेश संघ के आह्वान पर अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में जीविका दीदियों ने शुक्रवार को बथुआ बाजार स्थित परियोजना कार्यालय कार्यालय में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया। जीविका दीदियों के आक्रोश को देखते हुए कार्यालय कर्मी कार्यालय छोड़ कर फरार हो गए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही जीविका दीदी शाहिदी खातून ने बताया कि हम लोगों के मांग पर यदि सरकार विचार नहीं करती है तो हमारी समूह की दीदियां सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी। उनकी मुख्य मांगों मे कैडर मानदेय को लागू करना, कंट्रेक्ट नियम को समाप्त करना, मानदेय राशि सीधे खाते में भेजना, सभी कैडर को हेल्प परियोजना देने व भविष्य निधि देने सहित दस मांगे शामिल हैं। प्रदर्शनकारी जीविका दीदियों मे गुड़िया देवी,शायिदा खातून, इंदु देवी,शाहिदी खातून व मनोरमा देवी सहित शामिल थीं। प्रखंड परियोजना प्रबंधक सर्वेश्वर कुमार ने प्रदर्शन और तालाबंदी से इनकार करते हुए बताया कि जीविका समूह दीदियों के मांग पत्र को वरीय पदाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। ही तिथि का निर्धारण कर उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें