जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
कार्यालय में तालाबंदी कर दीदियों ने जताया आक्रोशपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में जीविका दीदियों ने शुक्रवार को बथुआ बाजार स्थित परियोजना कार्यालय कार्यालय में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया। जीविका...
कार्यालय में तालाबंदी कर दीदियों ने जताया आक्रोश कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगी फुलवरिया। एक संवाददाता। प्रदेश संघ के आह्वान पर अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में जीविका दीदियों ने शुक्रवार को बथुआ बाजार स्थित परियोजना कार्यालय कार्यालय में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया। जीविका दीदियों के आक्रोश को देखते हुए कार्यालय कर्मी कार्यालय छोड़ कर फरार हो गए। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही जीविका दीदी शाहिदी खातून ने बताया कि हम लोगों के मांग पर यदि सरकार विचार नहीं करती है तो हमारी समूह की दीदियां सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगी। उनकी मुख्य मांगों मे कैडर मानदेय को लागू करना, कंट्रेक्ट नियम को समाप्त करना, मानदेय राशि सीधे खाते में भेजना, सभी कैडर को हेल्प परियोजना देने व भविष्य निधि देने सहित दस मांगे शामिल हैं। प्रदर्शनकारी जीविका दीदियों मे गुड़िया देवी,शायिदा खातून, इंदु देवी,शाहिदी खातून व मनोरमा देवी सहित शामिल थीं। प्रखंड परियोजना प्रबंधक सर्वेश्वर कुमार ने प्रदर्शन और तालाबंदी से इनकार करते हुए बताया कि जीविका समूह दीदियों के मांग पत्र को वरीय पदाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। ही तिथि का निर्धारण कर उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।