Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजPolice Seize 200 Grams of Gold in Drug Smuggling Crackdown

लखनऊ एयरपोर्ट से तस्करी का सोना लेकर सीवान जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

बरौली पुलिस ने कहला नहर पर वाहन जांच के दौरान 15 लाख के सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों ने बताया कि वे लखनऊ एयरपोर्ट से सोना लेकर सीवान जा रहे थे। पुलिस ने 200 ग्राम सोना, केमिकल, एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 5 Sep 2024 05:44 PM
share Share

बरौली पुलिस ने कहला नहर पर की कार्रवाई,बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज पर भी पुलिस कर रही काम गिरफ्तार तस्करों से पुलिस टीम ने 200 ग्राम सोना,केमिकल्स,कार और दो मोबाइल किया बरामद गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के बरौली थाना पुलिस ने क्षेत्र के कहला नहर पर वाहन जांच के क्रम में बुधवार की रात एक कार से 15 लाख के सोना साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर सीवान जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस बुधवार की रात थाना क्षेत्र के कहला में वाहन जांच कर रही थी। इसकी क्रम में लखनऊ नंबर की एक कार आती दिखी। पुलिस ने जब उसे रोक कर उक्त वाहन की जांच की तो उसमें रखे एक ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में सोना के चूर्ण को केमिकल के साथ मिलाकर रखा हुआ पाया। जब पुलिस ने उसका वजन कराया तो बरामद सोना 200.12 ग्राम था, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख बताई गई है। उसके साथ गिरफ्तार तस्कर सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव निवासी संतोष कुमार व दूसरा मदारपुर गांव निवासी रवि कुमार सिंह है। पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से उक्त सामान सीवान पहुंचाना था। जहां से उन्हें बकायदे कार उपलब्ध कराई गई थी। जिससे वे दोनों उक्त सोना लेकर सीवान जा रहे थे। ------------ तस्करों ने दी कई जानकारी पूछताछ में तस्करों ने बताया कि सोना एक्वा रिगा में मिलाकर लाया जा रहा था। एसपी ने बताया कि उक्त तस्कर सोना के चूर्ण को मिलाकर उसको बिस्कुट का रूप दे रखा था। जिसकी जांच एफएसएल की टीम से करायी गयी। जांच के बाद उसका वास्तविक वजन 200.12 ग्राम पाया गया। पुलिस ने एक कार,2 मोबाइल ,केमिकल व सोना को जब्त कर लिया है। पुलिस तस्करों से हुई पूछताछ के आधार पर मिले बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज पर जांच कर रही है। पुलिस की टीम जल्द ही लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। एसपी ने बताया कि जिस साथी द्वारा बैग दिया गया था उसकी जांच की जाएगी। कार्रवाई करनेवाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर आंनद कुमार सिंह,होमगार्ड जवान सलमान खान,छोटन मिश्रा व अरसद अली शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख