हत्या मामले में फरार आरोपितों के घर चस्पाया इश्तेहार
बरौली पुलिस ने शनिवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में मजदूर हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाया। अगर वे 21 दिन में हाजिर नहीं हुए, तो घर की कुर्की जब्ती की...
बरौली,एक संवाददाता। बरौली थाने की पुलिस ने शनिवार को सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव मे ढोल नगाड़े के साथ मजदूर हत्या मामले मे फरार चल रहे दो आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पाया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया की दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं। आरोपित आदिल व शफीउल्लाह आयान उर्फ राजा के के घरों पर इश्तेहार चस्पाया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट से निर्गत इश्तेहार के 21 दिन के अंदर यदि पुलिस के समक्ष या कोर्ट मे हाजिर नहीं होने पर पुलिस दोनों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया चंवर मे स्थित अंडा फार्म पर काम करने वाले मजदूर की हत्या अपराधियों ने 30 जून को गोली मारकर कर दी थी। मृतक बगहा के लक्ष्मीपुर गांव के अंगद महतो का 21 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार था। तेज धूप में चक्कर खाकर गिरा मजदूर मौत गोपालगंज। जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार में शनिवार को मकान निर्माण में लगे एक मजदूर की मौत तेज धूप में चक्कर आने के बाद हो गई। मृतक विशम्भरपुर थाना के रामपुर जिउधर गांव निवासी 38 वर्षीय सत्तार मियां कुचायकोट बाजार में उपेंद्र सिंह के मकान निर्माण में मजदूर का काम कर रहा था। आनन-फानन में गृहस्वामी ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।