फुलवरिया में जनसुराज ने ग्रामीणों के बीच लगायी चौपाल
- आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से कराया गया अवगत। चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेता गुलाम रसूल कप्तान ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों...
- आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से कराया गया अवगत - आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सभी कार्यकर्ता फुलवरिया। एक संवाददाता क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के बीच चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे कृषि, रोजगार से लेकर बुनियादी विषयों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता श्री कृष्ण सिंह ने की। चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेता गुलाम रसूल कप्तान ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हित में कार्य करने में विफल साबित हो रही है। किसानों के बीच डीजल अनुदान से लेकर फसल का समर्थन मूल्य सरकार नहीं दे पा रही है। धरातल पर संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बताया कि जनसुराज के बढ़ते जनाधार को देखते हुए अन्य राजनीतिक पार्टियां घबरा गई हैं। कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें। बिहार के सभी सीटों पर संगठन का अपना प्रत्याशी रहेगा। चौपाल में उपस्थित अर्जुन प्रसाद, श्री राम भगत, शेषनाथ राय सहित अनेकों ने अपना अपना विचार रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।