बैकुंठपुर के 22 पैक्सों की मतदाता सूची को किया गया जमा
जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुमोदन मिलने के बाद अंतिम रूप से होगा प्रकाशनरिता समिति के कार्यालय में जमा किया गया। मतदाता सूची प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के समक्ष जमा किया गया। मतदाता...
जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुमोदन मिलने के बाद अंतिम रूप से होगा प्रकाशन बीडीओ के अनुसार जल्द ही पैक्स चुनाव को लेकर कोषांगों का किया जाएगा गठन बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर प्रखंड के 22 पैक्सों से मतदाता सूची को प्रखंड सहकारिता समिति के कार्यालय में जमा किया गया। मतदाता सूची प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के समक्ष जमा किया गया। मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने के बाद पैक्स अध्यक्षों ने नई सूची सौंप दी है। अब जिला सहकारिता पदाधिकारी का अनुमोदन मिलने के बाद मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। नवंबर में पहले चरण के तहत होने वाली पैक्स चुनाव को लेकर सरकारी स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बता दें कि बैकुंठपुर के 22 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 22 एवं पैक्स कार्यकारिणी प्रबंधन कमेटी के सदस्य पद के लिए 244 पदों पर चुनाव की तैयारी चल रही है। बीसीओ ने बताया कि सामान्य जाति के लोगों को चुनाव में नामांकन के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है। पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र नामांकन फार्म के साथ संलग्न करना अनिवार्य किया गया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को प्रखंड क्षेत्र के बैंकों से नो ड्यूज लेना भी जरूरी है। बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि जल्द ही पैक्स चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।