Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजNursing Students Showcase Talent in Rangoli and Mehndi Competitions

छात्राओं ने पंचतत्व और पृथ्वी पर बनायी मनभावन रंगोली

-मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं के नाम किए जाएंगे घोषित परिसर स्थित एएनएम स्कूल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही छात्राओं के बीच रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 23 Sep 2024 11:25 PM
share Share

हथुआ,एक संवाददाता अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही छात्राओं के बीच रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, पंचतत्व, पृथ्वी तथा नर्स डे पर आधारित रंगोली बनायी गयी। प्रतिभागियों में भवानी, नेहा, प्रीति, रूचिका,नेहा ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं का नाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों में भवानी, नेहा, सनहा हमीद, व्यूटी, मनीषा, नब्या, सत्या, नीतू ने भाग लिया। जिसमें भवानी,नब्या तथ सनहा हमीद विजेता रहीं। प्राचार्या मधुमिता शर्मा ने बताया कि नर्सिंग के साथ-साथ छात्राओं को अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। स्टूडेंट नर्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में रंगोली,मेंहदी के अलावा नृत्य, संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें