बरौली प्रखंड उप प्रमुख की कुर्सी बची
- 11 पंचायत समिति सदस्यों ने दिया था अविश्वास प्रस्ताव का नोटिश पनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गईं। उप प्रमुख उषा देवी के खिलाफ 28 में से 11 बीडीसी सदस्यों ने गत दिनों अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के...
- 11 पंचायत समिति सदस्यों ने दिया था अविश्वास प्रस्ताव का नोटिश - 28 पंचायत समिति सदस्य है बरौली पंचायत समिति में बरौली। एक संवाददाता प्रखंड उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को खारिज हो गया। उप प्रमुख उषा देवी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गईं। उप प्रमुख उषा देवी के खिलाफ 28 में से 11 बीडीसी सदस्यों ने गत दिनों अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। जिसको लेकर शुक्रवार को अविश्वास पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी। बैठक में 28 में 27 सदस्य उपस्थित हुए। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि विशेष बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। उसके बाद मत विभाजन हुआ। जिसमें 26 सदस्यों ने अविश्वास के विपक्ष में अपना समर्थन दिए। मात्र एक सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किए। इस दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। विशेष बैठक व मत विभाजन की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी के द्वारा भेजे गए सहायक जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनवार अहमद के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।