Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNDRF Launches Flood Awareness Campaign Rescue Tips and Home Remedies Shared

एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव के बताए गुर

फुलवरिया में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। सदस्यों ने लाइफ जैकेट, केला के पौधे और अन्य घरेलू उपायों का उपयोग करके बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के तरीकों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 13 Sep 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on

- बाढ़ से बचाव को लेकर घरेलू उपकरणों को तैयार करने की सदस्यों ने दी जानकारी - आठ मिनट से पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने के उपायों के बारे में भी बताया फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने आपदा व बाढ़ की विभीषिका से बचाव के लिए लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चलाया। टीम के सदस्यों ने बाढ़ से बचाव के लिए लाइफ जैकेट के अलावे, घरेलू उपाय जैसे केला के पौधे, ट्यूब, बांस , प्लास्टिक बोतल से पानी से निकलने के लिए उपकरण तैयार करने के तरीके बताए। इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि किसी भी तरह का भयंकर आपदा आने के समय अपने आप को सुरक्षित रखते व बचाते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को बचाने की जरूरत होती है। अभियान के दौरान टीम के सदस्य चंदन कुमार, विपिन कुमार, चंदन कुमार सिंह यादव, कुंदन कुमार व रामनिवास ने डूबे हुए व्यक्ति के उपचार से संबंधित घरेलू उपाय के संबंध में भी बताया। जिसमें सीपीआर देने के तरीके भी शामिल हैं। मौके पर शिक्षक अमोद कुमार यादव, धनंजय कुमार ठाकुर, शिक्षिका मंजू कुमारी,आकांक्षा शर्मा, राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार, अभय कुमार श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना कुमार, वीरेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार मिश्र, लाल बहादुर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें