Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजFraud Arrested for Sending People Abroad on Fake Visas in Kuchaykot

फर्जी वीजा पर विदेश भेजने का आरोपित गिरफ्तार

कुचायकोट के बघौच गांव के एक पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 55 पासपोर्ट,वीजा, विजटिंग कार्ड,यूपीआई स्कैनर एवं मोबाइल बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 24 Sep 2024 11:26 PM
share Share

कुचायकोट के बघौच गांव के एक पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी सहारा इंटरनेशनल ट्रेडिंग एवं टेस्ट सेंटर के नाम से संचालित करता था एजेंसी गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के कुचायकोट थाने की पुलिस ने फर्जी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 55 पासपोर्ट,वीजा, विजटिंग कार्ड,यूपीआई स्कैनर एवं मोबाइल बरामद किया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुचायकोट थाने के बघौच गांव निवासी राजेश साह की शिकायत पर थाने में मनबोध परसौनी गांव निवासी आसनी सिंह पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस की टीम ने मनबोध परसौनी गांव के हंस भवन त्यागी आश्रम, सासामूसा में संचालित सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर में छापेमारी की। एसपी ने बताया कि बरामद पासपोर्ट का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद पता चलेगा कि जिन लोगों के पासपोर्ट बरामद किए गए हैं,उनसे रुपए लिए गए हैं या नहीं। कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें