धनतेरस व दीपावली को लेकर सजा शहर का सर्राफा बाजार
त्योहार के अवसर पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया है। सोने की कीमत 80 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलो है। इस बार चांदी के सिक्के की बिक्री 1250 से 1300 रुपये के...
त्योहार के अवसर पर अच्छी बिक्री की उम्मीद को लेकर दुकानदारों ने सजायी अपनी दुकानें सोने व चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद डिमांड के अनुसार मंगाए गए हैं आभूषण इंफो:- 80 हजार रुपए प्रति दस ग्राम है सोने का भाव 01 लाख रुपए प्रति किलो है चांदी का दाम 1250 रुपए या 1300 रुपए बिकेगा इस बार चांदी का सिक्का गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। त्योहारी सीजन में धनतरेरस व दीपावली को लेकर शहर का सर्राफा बाजार सज-धज कर तैयार है। 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक सर्राफा बाजार में रौनक छायी रहेगी। शहर के मेन रोड, चंद्रगोखुल रोड, मौनिया चौक, श्याम सिनेमा रोड व पुरानी चौक आदि जगहों पर दुकानें सजायी गयी हैं। त्योहार के अवसर पर अच्छी बिक्री की उम्मीद को लेकर दुकानदारों ने फूलों,गुलदस्तों, गुब्बारों व लाइटिंग से दुकानें सजायी हैं। रंग-रोगन व मेंटनेंस का कार्य पूर्व में ही करा लिया गया था। साथ ही सोने व चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद डिमांड के अनुसार तरह-तरह की डिजाइन व हर रेंज के आभूषणों का स्टॉक मंगवा लिया गया है। अब दुकानदारों को बेसब्री से ग्राहकों का इंतजार है। वैसे वर्तमान समय में दस ग्राम सोने का भाव करीब 80 हजार रुपए तो प्रति किलो चांदी का दाम एक लाख रुपए है। इसके उतार-चढ़ाव दोनों की स्थिति बन सकती है। वहीं चांदी का सिक्का 1250 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक बिकेगा। इधर, शहर के सर्राफा व्यवसायी इस त्योहारी सीजन में व्यवसाय के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं। ---------- करोड़ों के व्यवसाय की है उम्मीद इस साल शहर के सर्राफा व्यवसायियों को करोड़ों के कारोबार होने की उम्मीद है। वैसे बढ़ते दाम को लेकर अभी तक अग्रिम बुकिंग में पूर्व के सालों की तुलना में काफी गिरावट देखी जा रही है। शहर के सर्राफा व्यवसायी अमित गुप्ता ने बताया कि धनतेरस व दीपावली पर करोड़ों के व्यवसाय होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में सोने के रेट में पच्चीस प्रतिशत व चांदी के रेट में चालीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रेट बढ़ने के कारण जितना व्यवसाय होना चाहिए उतना नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का रेट 72 हजार 500 रुपए और 24 कैरेट के सोने का रेट 80 हजार रुपए प्रति दस ग्राम का चल रहा है। चांदी का सिक्का साढ़े बारह सौ या तेरह सौ रुपये पीस बिक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।