Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDussehra Festival Traffic Restrictions in Baikunthpur Market

दशहरा को लेकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक

बैकुंठपुर में दशहरा मेले के दौरान दिघवा दुबौली बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। सप्तमी से लेकर दशमी तक मालवाहक वाहन नहीं आ सकेंगे। बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि जाम की समस्या से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 7 Oct 2024 11:33 PM
share Share

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में दशहरा को लेकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। बाजार के स्टेशन रोड, खादी भंडार रोड एवं डाक बंगला रोड में सप्तमी से लेकर दसमी तक दशहरा मेले को लेकर मालवाहक वाहन चार दिनों तक बाजार परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि बाजार में दशहरा मेले के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न हो। इसके लिए तीन मुहानी, चौराहा के अलावे में टर्निंग पॉइंट पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस बार मेले में सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी। मीना बाजार में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। पूजा पंडालों के समीप भी पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात किए जाएंगे। बुधवार से दशहरा मेला शुरू हो जाएगा। मेले को लेकर सब्जी बाजार को स्थानांतरित किया जाएगा। मंगलवार से सब्जी बाजार दूसरी जगह लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें