Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDM Takes Strict Action Against Irregularities During Block Office Inspections in Gopalganj

मांझा प्रखंड कार्यालय के लिपिक मनु कुमार सिंह निलंबित

गोपालगंज में प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के लिए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कड़ी कार्रवाई की। लिपिक मनु कुमार सिंह को निलंबित किया गया, जबकि चितरंजन कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 20 Oct 2024 05:55 PM
share Share

प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति में अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने की कार्रवाई सिधवलिया के प्रधान अंचल लिपिक के स्थानांतरण के बाद भी मांझा में योगदान नहीं करने पर शो कॉज गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंडों के निरीक्षण के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने, समय पर कार्यालय नहीं आने ,कार्यालय की दुर्व्यवस्था को लेकर संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। शिथिलता बरतने वालों पर नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित होगी। समाहरणालय कार्यालय के भी कई संभागों के निरीक्षण के क्रम में कार्यशैली में कई प्रकार के सुधारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इनके अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मांझा प्रखंड के जांच के क्रम में लिपिक मनु कुमार सिंह के उपस्थिति में अनियमितता पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबकि, प्रधान अंचल लिपिक सिधवलिया चितरंजन कुमार सिंह के स्थानांतरण के बावजूद मांझा प्रखंड में योगदान नहीं करने से वहां के प्रभावित हो रहे कार्य को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा डीएम ने मांझा प्रखंड के कृषि कार्यालय की दुर्व्यवस्था एवं गोपालगंज प्रखंड के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी-सह-प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मांझा सुभाष प्रसाद के दोनों प्रखंडों की उपस्थिति जांच के क्रम में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए निदेशक, उद्यान निदेशालय बिहार पटना को प्रतिवेदन भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें