Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजDM Directs Timely Upload of Auction Documents in Gopalganj Meeting

सभी सीओ अपने क्षेत्र के पांच बड़े देनदारों को चिन्हित कर करें वसूली:डीएम

सोमवार को गोपालगंज के कलेक्ट्रेट के सभागार में नीलामपत्र वाद की समीक्षा बैठक हुई। डीएम मो. मकसूद आलन ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि मंगलवार तक ऑनलाइन पोर्टल पर नीलाम पत्रवाद संबंधित रिपोर्ट अपलोड करें।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 9 Sep 2024 10:58 PM
share Share

कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को नीलामपत्र वाद की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश मंगलवार तक ऑनलाइन पोर्टल पर नीलाम पत्रवाद संबंधित रिपोर्ट अपलोड करने का भी निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को नीलामपत्र वाद की समीक्षा बैठक की। जिसमें डीएम मो. मकसूद आलन ने प्रपत्र- क फॉर्मेट में रिपोर्ट नहीं उपलब्ध होने एवं ऑनलाइन पोर्टल पर नीलाम पत्रवाद संबंधी रिपोर्ट के अपलोड नहीं होने पर सभी सीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में मंगलवार तक तक रिपोर्ट अपलोड कराएं। साथ ही अपलोड कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सीओ अपने क्षेत्र के पांच बड़े देनदारों को चिन्हित कर उनसे वसूली संबंधी कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीओ बरौली को अपने कार्य ससमय पूर्ण करने का डीएम ने निर्देश दिया। डीसीओ को पैक्स संबंधी लंम्बित वसूली के प्रभावशाली अग्रिम कार्रवाई करनेका निर्देश दिया। सभी नीलाम पदाधिकारी को बैठक के बाद नीलाम पत्रवाद में रिव्यू कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही रजिस्टर नौ और दस का मिलान कर वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए केस संबंधी अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नीलामपत्र वादों में सर्वप्रथम धारा 7 की सूचना निर्गत कर उसके तमिला के उपरांत वारंट पूर्व सूचना जारी करने और इसके पश्चात वारंट निर्गत कर गिरफ्तारी कर वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने थाना स्तर से वारंट पर प्रभावशाली कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। सभी नीलाम पदाधिकारी को बताया गया कि ऑपरेटर कम पेशकार से यूजर नेम पासवर्ड अपलोड करा लें। केस नंबर चढ़ाकर बैंकवार तिथि निर्धारित कर सूची के अनुसार अग्रिम कार्रवाई करें। साथ ही कोर्ट फीस जमा करने के पश्चात ही एनओसी निर्गत करेंगे। डीएम ने सभी सीओ को कार्यों के सही ढंग से व्यवस्थित निष्पादन संबंधित सलाह देने के साथ नीलाम पत्रवाद में सार्थक कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर डीएलएओ संजीव कुमार, सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, डीसीएलआर फैजान सरवर, जिला नीलाम पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, प्रशिक्षु डीपीआरओ पूजा कुमारी आदि पदाधिकारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें