बरौली के युवक की दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में मौत
- स्वतंत्रता दिवस का परेड देख वापस कमरे पर जाने के दौरान कार से लगी ठोकर विगत गुरुवार को दिल्ली के नरेला में हो गयी। मृतक बघेजी गांव के शिवजी सिंह का बेटा 24 वर्षीय सनूप कुमार था। वह दिल्ली में रहकर...
- स्वतंत्रता दिवस का परेड देख वापस कमरे पर जाने के दौरान कार से लगी ठोकर - दिल्ली के नरेला श्मशान घाट के सामने वाहन की ठोकर से गई युवक की जान बरौली। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के बघेजी गांव के एक युवक की मौत सड़क हादसे में विगत गुरुवार को दिल्ली के नरेला में हो गयी। मृतक बघेजी गांव के शिवजी सिंह का बेटा 24 वर्षीय सनूप कुमार था। वह दिल्ली में रहकर एक बिजली ठेकेदार के साथ काम करता था। दिल्ली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है सनूप 15 अगस्त को लाल किला का परेड देखकर अपने एक अन्य साथी के साथ शाम के चार बजे अपने नरेला स्थित कमरे पर लौट रहा था। इस दौरान नरेला श्मशान घाट के पास कार ने उसे धक्का मार दिया। दुर्घटना के बाद उसके साथी ने उसे नजदीक के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद लोकनायक अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही रात के करीब 12:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद उसके ठेकेदार ने इसकी सूचना घरवालों दी। सनूप का भाई विजय कुमार तथा एक दो अन्य ग्रामीण दिल्ली रवाना हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सनूप की शादी तय हो गई थी। 2025 में उसकी शादी होने वाली थी। उसके मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।