साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 37 हजार 7 सौ रुपए
- एटीएम में कार्ड फंसने के बाद अपराधियों ने निकाले रुपएदोपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में बुधवार को रुपए की निकासी करने गए एक ग्राहक के खाते से 37 हजार 700 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए।...
गोपालगंज,हमारे संवाददाता। शहर के जादोपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में बुधवार को रुपए की निकासी करने गए एक ग्राहक के खाते से 37 हजार 700 रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए। पीड़ित शहर के सरेया वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर के निवासी रंजीत कुमार सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार सिंह शहर के जादोपुर रोड में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। भीड़ देखकर वे लौटने लगे। इस दौरान एक शख्स से उन्हें बुला कर रुपए निकालने को कहा। कार्ड लगाते ही मशीन में फंस गया। इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 85360 24029 पर कॉल किया। कॉल पिकअप करने वाले ने बताया कि आपका एटीएम कार्ड निकाल कर ब्रांच में रख दिया जाएगा। कल 10 बजे बैंक खुलने पर आकर ले लीजिएगा। इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर तीन बार में 37750 रुपए की निकासी का मैसेज आया। जब वे दोबारा एटीएम के केबिन में घुसे तो मशीन में फंसा कार्ड गायब था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।