क्रिप्टो करेंसी से मनी लॉड्रिंग करने वाला साइबर बदमाश गिरफ्तार
गोपालगंज में साइबर अपराधी अतुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। वह विदेशी नंबरों से व्हॉटसएप और टेलीग्राम के जरिए क्रिप्टो करेंसी और रुपए के लेनदेन में संलिप्त था। उसके पास से कई मोबाइल, एटीएम कार्ड,...
- विदेशी नंबरों से व्हॉटसएप और टेलीग्राम से क्रिप्टो करेंसी और रुपए के लेनदेन करने की करता था डील - क्रिप्टो के जरिए पेमेंट लेने वालों में अधिकतर चाइनीज,नाइजीरियन और पाकिस्तानी लोग हैं शामिल गोपालगंज, वरीय संवाददाता। साइबर थाने की पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से मनी लॉड्रिंग करने वाले साइबर अपराधी को बैकुंठपुर थाने के कृतपुरा गांव से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी अतुल कुमार सिंह पीयर टू पीयर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग के माध्यम से मनी लॉड्रिंग व अन्य फ्रॉड करता था। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि ट्रेडिंग के लिए गिरफ्तार अपराधी अपने दो तीन बैंक खाते व अनजान लोगों के पैन कार्ड,आधार कार्ड एवं बैंक खाते का प्रयोग करता था। वह बहुत सारे टेलीग्राम और व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ा है। जिसमें चीन,पाकिस्तान,रुस,यूके,नाइजीरिया,केन्या जैसे देशों के लोग जुड़े हैं। विदेशी नंबरों से व्हॉटसएप और टेलीग्राम से क्रिप्टो करेंसी और रुपए के लेनदेन करने के लिए भी वह बात करता था। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि अतुल कुमार सिंह हवाला में शामिल लोगों के पैसे को एजेंट के माध्यम से कैश लेकर क्रिप्टो के जरिए पेमेंट करता था। पेमेंट लेने वालों में अधिकतर चाइनीज,नाइजीरियन और पाकिस्तानी है। यह भी पता चला कि वह टेलीग्राम आईडी के माध्यम से चीन व पाकिस्तान के लोगों को संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराता था। उसके पास से पुलिस ने 2 मोबाइल,2 एटीएम कार्ड,1 आधार कार्ड,24 हजार रुपए नगद,1 पासबुक,2 चेकबुक और 1 पैन कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।