Hindi Newsबिहार न्यूज़गोपालगंजCourt Hearing on Acid Attack Case in Gopalganj Victim Under Treatment at Safdarjung Hospital

तेजाब कांड में सुनवाई पूरी, कल आएगा कोर्ट का फैसला

सफदरजंग अस्पताल से पीड़ित को लेकर कोर्ट पहुंचे परिजन में इलाजरत तेजाब पीड़ित युवक उज्जवल राय कोर्ट के सामने प्रस्तुत हुआ। कोर्ट में उसका पक्ष रखते हुए उसके अधिवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि मात्र 13...

तेजाब कांड में सुनवाई पूरी, कल आएगा कोर्ट का फैसला
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 6 Aug 2024 05:45 PM
हमें फॉलो करें

सफदरजंग अस्पताल से पीड़ित को लेकर कोर्ट पहुंचे परिजन एडीजे दस मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में मामले की हुई सुनवाई गोपालगंज। विधि संवाददाता। एडीजे दस मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में गत जून 2021 में नगर थाने के अमवां गांव में हुए चर्चित तेजाब कांड में मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई। सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में इलाजरत तेजाब पीड़ित युवक उज्जवल राय कोर्ट के सामने प्रस्तुत हुआ। कोर्ट में उसका पक्ष रखते हुए उसके अधिवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि मात्र 13 कठ्ठा जमीन के विवाद में तेजाब से नहलाकर तीन लोगों को घायल कर दिया गया। उज्जवल सबसे अधिक 93फीसदी जल गया। उसे बचाने के लिए परिवार के लोगों ने जमीन बेच कर इलाज में लगा दिया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, पीजीआई लखनऊ, एम्स दिल्ली, सफदरजंग, चेन्नई तक इलाज हो चुका है।अब सफदरजंग में इलाज हो रहा है।अपर लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता व बचाव पक्ष से अधिवक्ता अबू समीम व धनराज सिंह ने साक्ष्य व सबूत उपलब्ध कराया। पीड़ित के वकील राकेश शर्मा ने कहा कि तेजाब पीड़ितों को इलाज के लिए लोक अदालत की पहल पर मात्र 10.5 लाख मुआवजा मिला। जबकि एक करोड़ रुपये तक खर्च हो चुका है। बताया जाता है कि तेजाब कांड के बाद से ही शंभू भगत जेल में बंद है। पटना हाइकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। हाइकोर्ट के आदेश पर स्पीडी ट्रायल चल रहा है। मामले में कल कोर्ट फैसला सुनाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें