‘मिशन 2025-30 फिर से नीतीश कार्यक्रम का आयोजन
बैकुंठपुर में जदयू ने आजवीनगर और सिरसा मानपुर पंचायत में 'मिशन 2025-30 फिर से नीतीश कार्यक्रम' का आयोजन किया। विधानसभा प्रभारी यतेन्द्र कश्यप ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जदयू नेताओं...
बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड की आजवीनगर व सिरसा मानपुर पंचायत में जदयू द्वारा ‘मिशन 2025-30 फिर से नीतीश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा प्रभारी यतेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जदयू नेताओं ने कहा कि सरकार ने सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित जनता की सभी मुलभूत सुविधाओं का ख्याल रखा है। गांव से लेकर शहर तक का राज्य सरकार ने विकास किया है। पेयजल, बिजली, शौचालय, आवास योजना का लाभ हकदारों को दिया गया है। कहा गया कि मिशन 2025- 30 के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर से मौका मिलना चाहिए। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नौशाद अली उर्फ मुन्ना, संतोष दास, सुजीत सिंह, रवीश कुमार सिंह आदि जदयू नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।