मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 18 से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10वीं और 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को प्रश्न पत्र समझने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय...
दो पालियों में आयेाजित होगी परीक्षा, 15 मिनट अतिरिक्त प्रश्न पत्रों को समझने के लिए मिलेगा नए पैटर्न के आधार पर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के पूछे जाएंगे प्रश्न,तीन घंटे की होगी पाली गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 18 सिंतबर से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षा का समापन 26 सितंबर को होगा। 12वीं की परीक्षा एक अक्टूबर को समाप्त होगी। 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा का आयेाजन 11-13 सितंबर के बीच किया जाएगा। साथ ही 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 12 से 14 सितंबर के बीच किया जाएगा। परीक्षा को लेकर प्रवेश पर भी समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अध्ययन केंद्र के को-ऑर्डिनेटर को समिति की वेबसाइट से प्रवेश पत्र को डाउनलोड करते हुए अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एंव परीक्षा बोर्ड (बी-बोस) की प्रथम माध्यमिक (10वीं) व उच्च्तर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा जून 2024 का परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पैटर्न भी बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर होगा। तीन घंटे की आयोजित परीक्षा में 15 मिनट अतिरिक्त प्रश्न पत्रों को समझने के लिए परीक्षार्थियों को मिलेगा। 10वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन विज्ञान,योग एवं शारीरिक शिक्षा की होगी परीक्षा प्रथम दिन 18 सितंबर को प्रथम पाली में विज्ञान व द्वितीय पाली में योग एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा आयोजित होगी। 19 सितंबर को गृह विज्ञान व बेसिक कंप्यूटर, 20 सितंबर को चित्रकला व गणित और 21 सितंबर को हिंदी व संस्कृत की परीक्षा होगी। 23 सितंबर को अंग्रेजी व समाजिक विज्ञान, 24 सितंबर को उर्दू व भारतीय संस्कृति एवं विरासत, 25 सितंबर को व्यवसाय अध्ययन व मैथिली की परीक्षा ली जाएगी। जबकि 26 सितंबर को प्रथम पाली में भोजपुरी व बंगला की परीक्षा का संचालन होगा। द्वितीय पाली में अरबी व फारसी की परीक्षा होगी। 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षा भी 18 सितंबर से शुरू होगी। 12वीं परीक्षा का समापन एक अक्टूबर को होगा। 18 सितंबर को हिन्दी व अंग्रेजी, 19 सितंबर को गणित व रसायान विज्ञान, 20 सितंबर को जीव विज्ञान व भौतिकी, 21 सितंबर को भूगोल व इतिहास, 23 सितंबर को मैथिली, बंगला व लेखा शास्त्र और भोजपुरी विषय की परीक्षा होगी। 24 सितंबर को संस्कृत, अरबी व मनोविज्ञान, 25 सितंबर को अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान, 26 सितंबर को राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्र, 27 सितंबर को योग एंव शारीरिक शिक्षा व कंप्यूटर विज्ञान, 28 सितंबर को संगीत व चित्रकला, 30 सितंबर को व्यावसाय अध्यययन व शिक्षाशास्त्र व दर्शनशास्त्र और एक अक्टूबर को मगही व उर्दू विषय की परीक्षा का कार्यक्रम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।