मांगों के समर्थन में 02 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे एंबुलेंस कर्मी
बैकुंठपुर के 102 एंबुलेंस कर्मी 2 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं। उनका आरोप है कि दो माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। एंबुलेंस संचालित करने वाली कंपनी ने कर्मियों का अनुबंध खत्म करने...
बैकुंठपुर। एक संवाददाता जिले भर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 102 एंबुलेंस कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में 2 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे। इसकी सूचना एम्बुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपकर दी है। साथ ही अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया है। चालकों व ईएमटी का कहना है कि दो माह से एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी की ओर से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। कंपनी ने कार्यरत कर्मियों का अनुबंध पूरी होने की बात कही है। इससे कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें डर है कि वे दो माह के वेतन से वंचित हो जाएंगे। यदि 1 अक्टूबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमोद पांडेय, मंटू कुमार, सोनू कुमार राम, राधेश्याम मांझी, राजन कुमार सिंह, अभिरंजन कुमार सिंह, साबिर अंसारी, अर्जुन चौरसिया, अनीश कुमार यादव, विनय कुमार राम, टिंकू कुमार शर्मा, मुन्ना नट, कृष्ण भगत आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।